HINDI विशेष
HINDI विशेष, हिंदी पुस्तकों की समीक्षा, हिंदी साहित्य के नोट्स, सम सामयिक लेख, स्वरचित कविता
गुरुवार, 26 अगस्त 2021
मंगलवार, 13 जुलाई 2021
परिवार
परिवार
'परिवार'- शब्द या भावना,
मेरे जीवन की विगत सारी घटना;
मेरा अस्तित्व व मेरी बुनियाद,
मर्यादा और बंधनों से बना,
- मेरा परिवार।
जन्म से लेकर आज तक ,
परिवार की गरिमा, मैंने केवल
माँ को संभालते देखा है।
इस शब्द के विस्तृत अर्थ को,
मैंने संकुचित होते देखा है।
भावना से शब्द के इस दौर में ,
मैंने उन्हें समझौते करते देखा है।
समाज की आधारभूत इकाई है- परिवार।
मनोवैज्ञानिक सुरक्षा व नैतिकता की राह
दिखाता है -परिवार।
फिर क्यों अपनी जिम्मेदारी निभाने से डरता है -परिवार।
असल में सन्युक्त से एकल होने की कहानी है - परिवार।
ज्योति कुमारी
शनिवार, 10 जुलाई 2021
कर्मभूमि उपन्यास का सारांश || karmbhumi| प्रेमचंद कर्मभूमि उपन्यास |
'कर्मभूमि' पुस्तक समीक्षा
उपन्यास- कर्मभूमि
लेखक - प्रेमचंद
संस्करण - सन् 2017
प्रकाशक - प्रकाशन संस्थान
मूल्य - 125 ₹
💻Table of content
'कर्मभूमि' उपन्यास
कर्मभूमि का अर्थ
कर्मभूमि उपन्यास का यथार्थवाद
कर्मभूमि उपन्यास का सारांश
कर्मभूमि उपन्यास का उद्देश्य
- कर्मभूमि उपन्यास में प्रेमचंद ने परिस्थितियों के घात प्रतिघात के बावजूद व्यक्ति को निष्काम कर्मयोग का संदेश दिया है।
- पात्रों के यथार्थ चित्रण द्वारा समाज को जागरूक किया है साथ ही मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु आदर्श द्वारा उन्हें उबारने का महत् प्रयास भी किया है।
- अमरकांत के द्वारा प्रेमचंद यह संदेश देते है की चारित्रिक दुर्बलता के कारण व्यक्ति अपनी सुखी जीवन को त्याग कर व्यर्थ में भटकता रहता है।
- समरकांत व धनिराम के माध्यम से पूँजीपति वर्ग के स्वार्थी व संकीर्ण जीवन का चित्रण किया है।
कर्मभूमि उपन्यास की मूल समस्याएं
कर्मभूमि उपन्यास की पात्र योजना व चरित्र चित्रण
कर्मभूमि उपन्यास के प्रमुख पात्र
कर्मभूमि उपन्यास की नायिका
कर्मभूमि उपन्यास का नायक
मुन्नी और सकीना का चरित्र चित्रण
मुन्नी
सकीना
बुधवार, 23 जून 2021
प्रेमचंद के गबन उपन्यास की समीक्षा
'गबन' पुस्तक समीक्षा
उपन्यास - ग़बन
लेखक - मुंशी प्रेमचंद
प्रकाशक - प्रकाशन संस्थान
संस्करण - सन् 2017
मूल्य - 125 ₹
💻TABLE OF CONTENT
लेखक परिचय
ग़बन मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित एक यथार्थवादी उपन्यास है। ग़बन उपन्यास 1931 में प्रकाशित हुई थी। 'निर्मला' उपन्यास के बाद प्रेमचंद जी ने इसकी रचना की है, एक तरह से यह निर्मला उपन्यास की अगली कड़ी के रूप हिंदी संसार में कीर्तिमान स्थापित किये हुए है। गोदान, सेवासदन, प्रेमाश्रम, ग़बन, रंगभूमि, निर्मला आदि अनेक उपन्यास प्रेमचंद जी ने लिखें है। प्रेमचंद (1880-1936) जी का जन्म बनारस के लमही गाँव में हुआ था। 1910 में इन्होंने उर्दू में पहला कहानी संग्रह सोज़ेवतन नाम से प्रकाशित करवाया ।उर्दू लेखन नवाब राय से करते थे। हिंदी में प्रेमचंद नाम से लिखने लगे। प्रेमचंद जी ने 300 से ज्यादा कहानियाँ लिखीं है। प्रेमचंद - विविध प्रसंग वैचारिक लेखों का संकलन है।
ग़बन का अर्थ क्या होता है
ग़बन उपन्यास की विशेषता / उद्देश्य
ग़बन उपन्यास की प्रमुख समस्याएं
ग़बन उपन्यास के पात्र
ग़बन उपन्यास की कथावस्तु
ग़बन उपन्यास की भाषा शैली
ग़बन उपन्यास में पात्र योजना
बुधवार, 16 जून 2021
दुष्यंत कुमार का ग़ज़ल संग्रह 'सायें में धूप'
💻TABLE OF CONTENT
लेखक परिचय
हिंदी संसार में दुष्यंत कुमार एक ग़ज़ल कवि के रूप में विख्यात है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश में बिजनौर जनपद की तहसील निज़ाबाबाद के ग्राम राजपुर नवादा में हुआ था। इनके पिता का नाम चौधरी भगवतसहाय और माँ का नाम राजकिशोरी देवी था। दुष्यंत कुमार का पुरा नाम दुष्यंत नारायण सिंह त्यागी था। आरंभिक कविताएँ वे 'विकल' उपनाम से लिखा करते थे। अपनी प्रसिद्ध कृति 'सायें में धूप' संग्रह को वे अपने छोटे भाई मुन्नू जी अर्थात् प्रेम नारायण सिंह त्यागी को समर्पित करते है।
लेखक की भाषा
सायें में धूप पुस्तक के बारे में
'सायें में धूप ' संग्रह में दुष्यंत कुमार द्वारा रचित कुल 52 ग़ज़लों को संकलित किया गया है। इन सभी ग़ज़लों की खासियत यह है कि ये विभिन्न विषयों को केंद्र में रख कर लिखे गए है। दुष्यंत जी को इसकी प्रेरणा कवि मिर्ज़ा ग़ालिब से मिली थी। ग़ालिब अपनी व्यक्तिगत दुःख को ग़ज़ल के माध्यम से ही लोगों के साथ साँझा करते थे। और चूंकि दुष्यंत जी का दुःख ग़ालिब से इस अर्थ में ज्यादा था कि उनका दुःख केवल निजी ना होकर, सामाजिक भी था । फिर चाहे वो प्रेम में असफल हुए व्यक्ति का दुःख हो या सरकार की दुहरी राजनीति से त्रस्त आम जनता का दुःख हो।
सायें में धूप के ग़ज़लों में वर्णित विषय
दुष्यंत जी ने राजनीतिक व्यवस्था पर भी व्यंग्य किया है। 'सायें में धूप' संग्रह में संकलित पहला ग़ज़ल इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है-
कहाँ तो तय था चिरागाँ हरेक घर के लिए ,
कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए।
यहाँ दरख़्तों के सायें में धूप लगती है,
चलो यहाँ से चलें और उम्र भर के लिए।
ना हो कमीज़ तो पाँवों से पेट ढँक लेंगे,
ये लोग कितने मुनासिब हैं, इस सफ़र के लिए।
वे मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता,
मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए।
तेरा निजाम है सिल दे ज़ुबान शायर को,
ये एहतियात ज़रूरी है इस बसर के लिए।
जिएँ तो अपने बगीचे में गुलमोहर के तले,
मरें तो ग़ैर की गलियों में गुलमोहर के लिए।
(पृष्ठ सं-13)
आज़ादी के बाद देश में जिस उद्देश्य हेतु राजनीति व्यवस्था का निर्माण हुआ उसका स्वरूप ही विकृत होता चला गया। सरकार की क्रूर नीतियों को देखते हुए दुष्यंत जी ग़ज़ल के माध्यम से उनपर करारा व्यंग्य करते है साथ ही लोगों में नई क्रांतिकारी चेतना का संचार करते है। सरकार की राजनीति पर प्रहार करती उनकी एक और ग़ज़ल मुझे बहुत सटीक लगी ।
भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ,
आजकल दिल्ली में है ज़ेरे बहस ये मुद्दआ।
मौत ने तो धर दबोचा एक चीते की तरह,
ज़िंदगी ने जब छुआ तब फ़ासला रखकर छुआ।
गिड़गिडाने का यहाँ कोई असर होता नहीं,
पेट भरकर गालियाँ दो, आह भरकर बद्दुआ।
क्या वजह है प्यास ज़्यादा तेज़ लगती है यहाँ,
लोग कहते हैं कि पहले इस जगह पर था कुआँ।
आप दस्ताने पहनकर छू रहे हैं आग को,
आपके भी खून का रंग हो गया है साँवला।
इस अँगीठी तक गली से कुछ हवा आने तो दो,
जब तलक खिलते नहीं, ये कोयले देंगे धुँआ।
दोस्त, अपने मुल्क की किस्मत पे रंजीदा ना हो,
उनके हाथों में है पिंजरा, उनके पिंजरे में सुआ।
इस शहर में वो कोई बारात हो या वारदात,
अब किसी भी बात पर खुलती नहीं हैं खिड़कियाँ।
(पृष्ठ सं-21)
इस पुस्तक में ऐसी तमाम ग़ज़ले है जिसे लोग मिशाल के तौर पर भी प्रयोग में लाते है। जैसे
हो गयी है पीर पर्वत सी निकलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
आज यह दीवार, पर्दों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
( पृष्ठ सं-30)
इन ग़ज़लों को पढ़कर अन्य ग़ज़लों के प्रति भी आपका रुझान बढ़ता जायेगा। हर ग़ज़ल का अपना ही महत्व है। आप जब उन ग़ज़लों को ध्यान से पढ़ेंगे तो स्वयं ही उसके उद्देश्य से परिचित हो जायेंगे। जैसे उनके इस ग़ज़ल में उनकी आशावादी दृष्टिकोण का परिचय मिलता है।
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।
एक चिनगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तों,
इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है।
एक खंडहर के हृदय सी, एक जंगल फूल सी,
आदमी की पीर गूँगी ही सही, गाती तो है।
एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अँधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।
निर्वचन मैदान में लेटी हुई है जो नदी,
पत्थरों से, ओट में जो जाके बतियाती तो है।
दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
और कुछ हो या न हो, आकाश सी छाती तो है।
(पृष्ठ सं-16)
दुष्यंत जी की प्रेम में पगी हुई ग़ज़लों को पढ़कर मन मानो कल्पना लोक में विचरने लगता है। शब्दों का विधान ही ऐसा है की हम उस प्रवाह में बहने से खुद को रोक नही पाते है। इन ग़ज़लों को पढ़कर आप को भी ऐसी ही अनुभूति होगी।
मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ,
वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ।
एक जंगल है तेरी आँखों में,
मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ।
तू किसी रेल सी गुज़रती है,
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ।
हर तरफ़ एतराज़ होता है,
मैं अगर रोशनी में आता हूँ।
एक बाजू उखड़ गया जब से,
और ज़्यादा वज़न उठाता हूँ।
मैं तुझे भूलने की कोशिश में,
आज कितने करीब पाता हूँ।
कौन ये फ़ासला निभाएगा,
मैं फ़रिश्ता हूँ सच बताता हूँ।(पृष्ठ सं-62)
इस ग़ज़ल में छिपे विरहानुभूति को एक सहृदय ही समझ सकता है। दुष्यंत कुमार अपने व्यक्तिगत तकलीफ़ों को भी ग़ज़ल के माध्यम से ही पाठक वर्ग तक पहुँचाते है। इनकी ग़ज़लों में व्यक्त विचार मनुष्य को जागरूक व संवेदनशील बनाती है।
मुझे यह पुस्तक क्यूँ पसंद है
ज्योति कुमारी
बुधवार, 9 जून 2021
पायदान : एक डिस्टर्बिन्ग उपन्यासिका
उपन्यास - पायदान
लेखिका - सोना चौधरी
प्रकाशक - इतिहास बोध
कीमत - 45 ₹
प्रथम संस्करण - जून 2002
तृतीय संस्करण - जनवरी 2005
लेखिका का परिचय
युवा लेखिका सोना चौधरी का हिंदी संसार में पदार्पण नारी विमर्श को नई दिशा ले जाने हेतु हुआ है। उनकी पहली कृति 'पायदान' नारी के प्रति पुरुषों की दुषित मनोवृत्ति को यथार्थ रूप में सामने लाती है। सोना चौधरी की अब तक तीन रचनाएँ - पायदान , विचित्र और गेम इन गेम प्रकाशित हुई हैं। लेखिका स्वयं राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी है। इन क्षेत्रों की विसंगतियों का उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव है, और उन विसंगतियों लेखिका ने को अपनी रचनाओं में उजागर भी किया है।
उपन्यास की विशेषता
जून 2002 में प्रथम प्रकाशन से पायदान लगातार चर्चा में रहा है। दूसरे संस्करण में प्रसिद्ध उपन्यासकर मैत्रेयी पुष्पा की लंबी टिप्पणी भी आखिर में शामिल की गयी| मैत्रेयी पुष्पा लिखती है- " स्त्री का मर्दों के क्षेत्र में दस्तक देना अपने हाथ कटा लेने और पांव बांध देने की सजा का भागी है, आगे आकर बचा लेने वाला भी कोई कहाँ है ? सोना चौधरी ने इस दुभाग्यपूर्ण सच्चाई को खोलते हुए अपनी कहानी को बेबाक तरीके से कहा है। पायदान एक डिस्टर्बिन्ग उपन्यासिका है। "उपन्यास के पहले पृष्ठ पर लिखी ये पंक्तियाँ समाज के नग्न यथार्थ को प्रस्तुत करती है।"जैसे ही लड़कीकुछ नया करना चाहती है,अकेली पड़ जाती हैवरना लोग साथ देते हैंएक देवी काएक सती काएक रंडी का "
उपन्यास की कथावस्तु
शुक्रवार, 28 मई 2021
हिंदी पत्रकारिता दिवस - 30 मई
मीडिया : सरोकार या कारोबार
हिंदी पत्रकारिता दिवस हर वर्ष 30 मई को मनाया जाता है। 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर जी ने कलकत्ता से हिंदी का पहला समाचार पत्र निकाला था। यह हिंदी का पहला साप्ताहिक समाचार पत्र था। पत्रकारिता की शुरूआत जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हुआ था, उसका स्वरूप धीरे धीरे विकृत होता जा रहा है। आज हम पत्रकारिता के विविध अंगों में से मीडिया के स्वरूप व उसकी भूमिका की चर्चा करेंगे।
" पत्रकारिता का एकमात्र लक्ष्य सेवा होना चाहिए। अखबारी प्रेस एक बड़ी ताकत है। लेकिन जैसे अनियंत्रित जल प्रवाह में गांव के गांव डूब जाते हैं,फसलें बर्बाद हो जाती हैं,उसी तरह अनियंत्रित लेखनी सेवा करने की बजाय विध्वंस लाने का काम करती है। "- महात्मा गॉंधी
मीडिया पत्रकारिता का एक सशक्त माध्यम है, जिसका कार्य लोगों तक तथ्यपूर्ण सूचना पहुँचना है। पत्रकारिता भारतीय समाज का अभिन्न अंग है। मीडिया इसी का हिस्सा होने के कारण संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी प्रसिद्धि बनाये हुए है। सरकार के कार्यो का सही लेखा-जोखा जनता तक पहुँचना ,लोगों में नई चेतना का संचार करना व सही मार्गदर्शन करना आदि मीडिया के कर्तव्यों के अंतर्गत आता है। परंतु आज मीडिया अपनी भूमिका का निर्वहन करने में विफल रही है , उसके माध्यम से लोगों पर नकारात्मक प्रभाव फैल रहा है। देश में बढ़ते दंगे को रोकने के बजाय, वह उसे धर्म और राजनीति के तराजू पर तोलने लगी है। इससे समाज में मीडिया का जो रूप सामने आता है वह पथ प्रदर्शक का तो नहीं लगता है।
किसी भी घटना को सबसे पहले प्रस्तुत करने की होड़ में वह तथ्यों को पीछे छोड़ कल्पना शक्ति के आधार पर निर्णय ले लेती है। और जनता की नज़रों में भी उसे दोषी ठहरा दिया जाता है। वह स्वयं न्यायधीश के पद पर आसीन हो जाती है। अपने कर्तव्यों के प्रति मीडिया या तो सजग नहीं है, या फिर वह अपने को श्रेष्ठ समझने लगी है। आज मीडिया को समाज की परिस्थितियों से सरोकार नही है,उसे सरोकार है टीआरपी से, प्रसिद्धि से । आज न्यूज़ नहीं न्यूज़ प्रोग्रामस् दिखाये जा रहे है। दिन भर की बहस में क्या नतीजा निकलता है?
आधुनिक मिडिया पीत पत्रकारिता के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ती हुई नज़र आती है। सनसनी फैलाने वाले खबरों को तवज्जो देना, सत्तारूढ़ दल का महिमामंडन करना घटनाओं को द्विअर्थी रूप देना आदि अनुचित कार्य मीडिया द्वारा किये जा रहे है। यहाँ किसी मीडिया विशेष या सत्ता विशेष की बात नहीं की जा रही है। मीडिया का कार्य समाज में संतुलन व व्यवस्था बनाना है। लोगों पर सकरात्मक प्रभाव डालना है। सरकार के कार्यों का मूल्यांकन कर जनता को जागरूक करना है।लोगों को दिग्भ्रमित करना मीडिया का कार्य नही है। दुष्यंत कुमार की पंक्तियों द्वारा मैं मीडिया के प्रति अपने विचारों का मंतव्य स्पष्ट करना चाहूँगी -
"सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। "
- ज्योति कुमारी
वैधव्य का शाप हाँ मैंने एक स्त्री को विधवा होते देखा अभी कल की बात थी , जब मैंने उसकी हँसी बगल वाले घर के आँगन में सुनी थी पर आज वो हँ...
-
'गबन' पुस्तक समीक्षा उपन्यास - ग़बन लेखक - मुंशी प्रेमचंद प्र काशक - प्रकाशन संस्थान सं स्करण - सन् 2017 मू ल्य - 125 ...
-
' कर्मभूमि' पुस्तक समीक्षा उपन्यास- कर्मभूमि लेखक - प्रेमचंद संस्करण - सन् 2017 प्रकाशक - प्रकाशन संस्थान मूल्य - 125...
-
पुस्तक समीक्षा पुस्तक - सायें में धूप ( ग़ज़लों का संग्रह) लेखक - दुष्यंत कुमार प्रकाशक - राधाकृष्ण प्रकाशन मूल्य - 95₹ पहला संस्क...